पपीते में उन्नत किस्मों का चुनाव

पपीते की मुख्यतः दो प्रकार की क़िस्में होती है, पहली डायोसियस – जिसमें नर और मादा फूल अलग अलग पौधों पर होते हैं.

दूसरा प्रकार है गायनोडायोसियस जिसमें नर व मादा अंग एक ही फूल में पाए जाते हैं.

पपीते की गायनोडायोसियस प्रजातियां है – रेड लेडी, कुर्ग-हनीड्यू, सी ओ ३, सी ओ ७ तथा सिंटा आदि 

पपीते की डायोसियास प्रजातियाँ हैं – पूसा ड्वार्फ, पूसा नन्हा, सी ओ ४ तथा सी ओ ६ आदि।